मुठभेड के दौरान टॉप-टेन बदमाश पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस ने टॉप टेन शातिर अवैध शस्त्र तस्कर को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।

Update: 2021-02-23 07:06 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद से अपराध के खात्मे के लिए अभियान चला रही पुलिस ने टॉप टेन शातिर अवैध शस्त्र तस्कर को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद से अपराधों का खात्मा करने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुरालसी स्थित नहर पुलिया के समीप मिले व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका। वह रूकने के बजाय तुरंत फायरिंग करते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने स्वयं का बचाव करते हुए मौके से भाग रहे अपराधी को धर दबोचा।

पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने अपना नाम बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासी हसन उर्फ हुसैन पुत्र आसु बताया पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पकडे गये बदमाश की जब कुंडली खंगाली गई तो वह थाने का टॉप टेन अपराधी और अवैध शस्त्र तस्कर निकला, जिसके खिलाफ कोतवाली में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News