मुजफ्फरनगर में पुलिस अधिकारी और प्रधानाचार्य सहित तीन लोगों की कोरोना से मौत

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे सभी उपाय निष्फल ही साबित हो रहे हैं।

Update: 2021-05-11 06:01 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिले भर में अपना कहर बरपाते हुए आगे बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे सभी उपाय निष्फल ही साबित हो रहे हैं। आज पूर्व पुलिस अधिकारी और पूर्व प्रधानाचार्य समय तीन लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद मौत हो गई है।    

मंगलवार को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर में रह रहे पूर्व पुलिस अधिकारी डीएसपी चितरंजन चैहान का दुखद निधन हो गया है। दिवंगत हुए पूर्व डीएसपी चितरंजन चैहान शामली जनपद के कैराना व मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली पर कोतवाल के रूप में पद पर तैनात रहे हैं। इसके अलावा उनकी तैनाती नोएडा में भी रही, जहां चितरंजन चैहान डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। दिवंगत हुए चितरंजन चैहान बहुत ही व्यवहारिक, मिलनसार और सहृदय व्यकितत्व के इंसान थे। इसके अलावा ग्राम रेई के मूल निवासी डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश त्यागी का भी मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। इसी प्रकार थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सरवट रोड पर रह रहे अंकित त्यागी उर्फ अक्कू फलौदा वालों का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर देर रात बेगराजपुर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया है। कोरोना-19 के प्रोटोकॉल के तहत आज सवेरे इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान बेटे की मौत हो जाने से परिवार में पूरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News