मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना किया जाये : इन्द्रमणि त्रिपाठी

नगरीय क्षेत्रों में वातावरणाीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित किये जाये।

Update: 2020-09-27 01:19 GMT

मुजफ्फरनगर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एंव विशेष सचिव नगर विकास डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आज जिला पंचायत सभागार मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं कोविड की चेन को तोडने आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की।

नोडल अधिकारी को जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत ग्रामों में साफ सफाई, हैण्डपम्प रिबोर कराये गये है। गांवों में फाॅगिंग व सैनेटाइजर का छिडकाव कराया जा रहा है। गांव की नालियों की सफाई आदि कार्य कराये जा रहे है। उन्होने कहा कि काली नदी एवं हिण्डन नदी के किनारे पडने वाले गांव की नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये की वार्डो में नियमित सफाई कराई जाये, कूडे का डोर टू डोर कलैक्शन किया जाये उन्होने कहा कि वार्डो में फाॅगिग व सैनेटाईजर का छिडकाव कराया जाये।

नोडल अधिकारी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्रों में वातावरणाीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित किये जाये। पंचायती राज विभाग एंव ग्राम्य विकास विभाग ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी के लिए, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि की जाये। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन किया जाये।

कोविड संक्रमण के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में अनालाॅक के बाद कोरोना संक्रमण के केस अधिक बढे है। उन्होने कहा कि गांव में सफाई अभियान जारी रखा जाये। कोविड-19 के बचाव के लिए लाउण्ड स्पीकर लगाये गये है तथा गाडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि और अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये। लाउडस्पीकरों की संख्या बढाई जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक सैम्पलिंग कराई जाये, उन्होने कहा कि प्राईवेट डाक्टर सदिंग्ध मरीज मिलने पर तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी अथववा जिला सर्विंलांस अधिकारी को सूचित करे ताकि समय रहते मेडिकल टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उनहोने कहा कि अधिक से अधिक स्थानों पर कोविड-19 हैल्प डैस्क की स्थापना की जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी गांवो में हैल्प डैस्क स्थापित किये जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सैम्पिलग की जाये और प्राईमरी व सैकेन्ड्री काॅनटैक्ट ट्रेसिंग बढाई जाये। उपलब्ध मैनपावॅर को ध्यान में रखते हुए कार्य का निष्पादन कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि बिना मास्क पहने लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाये। उन्हे समझाया जाये।

कोविड संक्रमण के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि डोर टू डोर सर्वे कर रही टीम द्वारा सदिंग्ध मिलने पर जिसे खांसी, जुखाम या बुखार की शिकायत हो तत्काल उसका चैकअप दिलाया जाये और उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र के मेडिकल आफिसर को दी जाये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिये प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध एण्टी लार्वा का प्रत्येक ग्राम पंचायत में छिड़काव कराया जाये। नगरीय क्षेत्रों में अनिवार्यरूप से फोगिंग व हैण्डपम्पों के आसपास सफाई कराई जाये। कहीं जलभराव न हो। सभी स्थानों पर नालियों एवं कूड़े की साफ सफाई पर विेशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल में आ रहा है उसका ऑक्सीजन लेवल टैस्ट अवश्य कराया जाये। उन्होने महिला अस्पताल व जिला चिकित्सालय में दी जा रही ओपीडी सेवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने हाॅई रिस्क व लो रिक्स केस व कंटेनमेंट जोन के सम्बन्ध में भी समीक्षा की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News