पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी यह पार्टी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा से गदगद हुए कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ गई है;

Update: 2020-12-28 13:12 GMT
पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी यह पार्टी
  • whatsapp icon

खतौली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा से गदगद हुए कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ गई है। एक बैंकट हाॅल में हुई खतौली विधानसभा क्षेत्र स्तर की बैठक में कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया गया।   


नगर के जीटी रोड़ स्थित गणेश गार्डन में आम आदमी पार्टी की खतौली विधानसभा क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। जिला प्रभारी अंकुश चौधरी ने संगठन के पदाधिकारियों में जोश भरते हुए आप पार्टी और उसके राष्ट्रीय नेतृत्व की उपलब्धियां गिनाई। खतौली विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप तोमर ने पार्टी के दिल्ली में लागू बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा माॅडल के प्रचार-प्रसार का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा से उत्साहित स्थानीय पदाधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। पंचायत चुनाव प्रभारी व दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के आगामी दो जनवरी को जनपद के दौरे को लेकर पार्टी स्तर से तैयारियां की जा रही है। इससे पूर्व दिल्ली के मुस्तफाबाद के विधायक हाजी युसुफ, पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर चुके हैं।



 


Tags:    

Similar News