किसानों को यूरिया उपलब्ध न कराने पर होगा कड़ा आंदोलन : प्रमोद त्यागी

किसानों को यूरिया की उपलब्धता कराने में भाजपा सरकार अन्य मुद्दों की तरह पूरी तरह फेल हो गयी है ।

Update: 2020-08-22 12:33 GMT

मुजफ्फरनगर  समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि भाजपा की यूपी सरकार किसान हितों से खिलवाड़ कर रही है इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व अन्य सभी सपा नेताओं ने रोष जाहिर किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार की लापरवाही व उदासीनता से यूरिया की भारी किल्लत हो गयी है जबकि इस समय किसानों को आलू की बुवाई की तैय्यारी व धान की फसल के लिए यूरिया की सबसे ज्यादा आवश्यकता है लेकिन किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि किसानों को यूरिया की उपलब्धता कराने में भाजपा सरकार अन्य मुद्दों की तरह पूरी तरह फेल हो गयी है वंही भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि सांसद-विधायक भी किसानों की परेशानी पर चुप्पी साधकर तमाशा देख रहे हैं जो शर्मनाक स्थिति है।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति व उनकी परेशानी पर उदासीन रवैये से आज किसान पूरी तरह त्रस्त है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानो व जनता की परेशानी को बर्दाश्त नही करेगी भाजपा सरकार व प्रशासन किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार तुरन्त यूरिया उपलब्ध कराए।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि किसानों को एक सप्ताह में मांग के अनुसार यूरिया उपलब्ध न कराने व किसानों की अन्य मांग को पूरा न करने पर एक सप्ताह बाद समाजवादी पार्टी, भाजपा सरकार के विरुद्ध कड़ा आंदोलन/धरना प्रदर्शन सड़को पर उतरकर करेगी।

Tags:    

Similar News