पंचायत चुनाव में किसी तरह की न हो गडबडी- SSP
SSP ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारीगणों की बैठक लेते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये निर्देश दिये हैं।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने पंचायत चुनाव को लेकर जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों व समस्त थानाध्यक्षों के साथ अन्य अधिकारीगणों की बैठक लेते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये निर्देश दिये हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित पुुलिस लाइन के सभागार में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों व अन्य अधिकारीगणों के साथ बैठक की। इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की चल रही तैयारियों के बीच उन्होंने जनपद में कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के प्रति अपने अधीनस्थों को चेताते हुए कहा कि जनपद के सभी क्षेत्रों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता होनी चाहिए। इसके अलावा एसएसपी अभिषेक यादव ने मीटिंग में कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर त्वरित कार्यवाही कर मुचलका पांबद करें।
गौरतलब है कि एसएसपी अभिषेक यादव के हुक्म पर सभी थानाध्यक्ष अपनी टीमों के साथ गांव में जाकर पूर्व प्रधान, प्रधान पद के उम्मीदवारों व वहां की जनता से मिलकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये उनके सहयोग की अपील कर रहे हैं।