8 जून से होगा दुनिया के पहले ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आगाज

युवा शायर तारिफ नियाजी के संयोजन में आयोजित होने वाले इस आयोजन में आठ से 12 जून तक प्रतिदिन पांच सेशन होंगे।

Update: 2021-06-07 06:08 GMT

खतौली। इंडिया फाइट्स अगेंस्ट कोविड-19 की थीम के अंतर्गत रामपुर के युवा शायर तारिफ नियाजी की संस्था थीम मेकर प्रोडक्शन और पोएट्री वर्ल्ड के सौजन्य से आगामी आठ जून से बारह जून तक 132 घन्टे तक चलने वाले ऑनलाइन मुशायरे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दुनिया भर से करीब 500 उर्दू और हिंदी शायर एक साथ ष्हयातष् नामक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस आयोजन में 11 जून रात्रि 9 बजे का स्टार सेशन हिंदी के विख्यात कवि और लाडले गीतकार स्व. डॉ.कुंवर बेचैन को समर्पित किया जाएंगे,जिनका हाल ही में कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया था।

इंडिया फाइट्स अगेंस्ट कोविड की थीम के अंतर्गत महामारी के खौफ, उदासी और मायूसी से ध्यान हटाने के इस सराहनीय प्रयास को पोएटिक आत्मा के फेसबुक और यू ट्यूब के माध्यम से दुनिया के कई देशों में देखा जाएगा तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा।

युवा शायर तारिफ नियाजी के संयोजन में आयोजित होने वाले इस आयोजन में आठ से 12 जून तक प्रतिदिन पांच सेशन होंगे। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के चौथे  दिन 11 जून रात नौ बजे खतौली (मुजफ्फरनगर) के आलमी शोहरत याफ्ता शायर और मुमताज नाजिम ए-मुशायरा रियाज सागर की निजामत में एक अंतरराष्ट्रीय मुशायरा-कवि सम्मेलन होगा। जिसमें शायर ए खलीज जलील निजामी दोहा कतर, आबिद रशीद शिकागो (यूएसए), तुफैल अहमद ओमान, डॉ. साकिब हारूनी नेपाल, प्रगीत कुंवर व डॉ. भावना कुंवर आस्ट्रेलिया, मोहतरमा समीरा अजीज, जद्दा (ज्ञै।) समेत भारत के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कई मशहूर शोरा और कविगण,दीपक जैन गुना, अमित झा राही,विनीत शंकर,पुणे.राना तबस्सुम मुंबई,उरूसा अर्शी कोलकाता,शाहिद मिर्जा सरधना,इशरत शाहजहांपुरी,शादाब आजमी,जहाज देवबंदी,वसीम झिंझानवी,शिखा पचैली पुणे और निधि सिंह पाखी गाजियाबाद शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि मशहूर शायर रियाज सागर इस से पूर्व भी ष्मैराथन मुशायरेष् के स्टार सेशन में भाग लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं!

तारिफ नियाजी ने बताया कि बॉलीवुड के मशहूर और मारुफ क्रिएटिव डायरेक्टर आरिफ अहमद और उनकी ब्रांडिंग एसोसिएशन ने इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को एक नया रंग दे दिया है।

Tags:    

Similar News