बजी घंटी-खुल गए स्कूल-थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिला बच्चों को प्रवेश

छात्र-छात्राओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद छात्र छात्राओं को स्कूल में प्रवेश दिया गया।

Update: 2021-08-16 06:10 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में तकरीबन 4 महीने बाद 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ जनपदभर के कक्षा 9वी से 12वीं तक के स्कूल सवेरे बजे घंटी के साथ ही खुल गए हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद छात्र छात्राओं को स्कूल में प्रवेश दिया गया।

मंगलवार को जनपद भर के कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी माध्यमिक स्कूल सवेरे बजे टन टना टन बजी घंटी के साथ ही खुल गए हैं। तकरीबन 4 महीने पहले कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को थामने के लिए बंद किए गए स्कूलों में जब आज सवेरे घंटी की बचने की आवाज सुनाई दी तो वातावरण में चारों तरफ शिक्षा का माहौल पसर गया। सड़कों पर विभिन्न ड्रेस में अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राएं जब गांव, शहर और घर से निकल कर सड़कों पर चलते दिखाई दिए तो ऐसा लगा जैसे बरसों बाद जिंदगी दोबारा से लौट आई हो। स्कूलों में पहुंचे छात्र-छात्राओं की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई। फिर सैनिटाइजेशन के बाद ही उन्हें स्कूल के भीतर जाने दिया गया। शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज, एसडी कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि स्कूलों में छात्र छात्राओं को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षाओं में जाने दिया गया। सभी स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। जिसके चलते स्कूलों के शिक्षक व अन्य कर्मचारियों के साथ सभी छात्र छात्राएं मास्क लगाकर स्कूलों में पहुंचे हैं। हालांकि आज पहले दिन छात्र-छात्राओं की संख्या निर्धारित 50 फ़ीसदी से भी कम दिखाई दी है।

Tags:    

Similar News