बदमाशों ने उखाडी दुकान-ले गए लाखों की नकदी मोबाइल और अन्य सामान

उधर लगातार हो रही चोरियों से घबराए कारोबारियों ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने की मांग की है।

Update: 2021-08-14 06:21 GMT

बुढ़ाना। नगर और क्षेत्र में चल रहा चोरियों का सिलसिला तमाम कोशिशों के बाद भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। शटर उखाड़कर दुकान में घुसे बदमाश तकरीबन साढे साढे तीन लाख रूपये की नगदी, मरम्मत और रिप्लेस के लिए आए मोबाइल तथा अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। सवेरे घटना का पता चलने पर पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर लगातार हो रही चोरियों से घबराए कारोबारियों ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने की मांग की है।

कस्बे के मौहल्ला काजीवाड़ा निवासी शमीम अहमद पुत्र कफील अहमद नगर में कांधला रोड पर कशिश कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल फोन की दुकान करता है। शुक्रवार की देर रात तक काम करने के बाद शमीम अहमद अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था। देर रात किसी समय शटर उखाड़कर दुकान में घुसे बदमाश भीतर रखें लगभग साढे तीन लाख रूपये की नकदी और दुकान पर मरम्मत के लिए आए तकरीबन 66 मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। मोबाइल की दुकान में चोरी होने की वारदात का शनिवार की सवेरे तकरीबन 6.00 बजे उस समय पता चला जब आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक के लिए सवेरे के समय अपने घरों से बाहर निकले। पड़ौसी ताबीस आदि ने जब शमीम अहमद की दुकान का शटर उखड़ा हुआ देखा तो उन्होंने दुकान मालिक को तुरंत ही मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही शमीम और उसका साझीदार तुरंत ही मौके पर पहुंचे और दुकान के नजारे को देख बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गए। इसी बीच मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई और अनेक व्यापारी भी वहां पर जमा हो गए। बाद में पीड़ित मोबाइल कारोबारी शमीम अहमद ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। गौरतलब है कि शहर में इस समय चोरियों की वारदात का सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन जा रहा हो जिस दिन चोर अपनी करतूत के जरिए लोगों को आर्थिक चोट नहीं पहुंचा पाते हो। कारोबारियों ने नगर में चल रहे चोरियों के सिलसिले को रोककर कस्बे में गस्त और कानून व्यवस्था सुचारू किए जाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News