बैठक में गुर्जर समाज की मजबूती और कुरीतियों के त्याग पर दिया बल
बैठक में समाज की मजबूती पर जोर देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया गया।
मुजफ्फरनगर। गुर्जर समाज की शुक्रताल स्थित धर्मशाला में हुई बैठक में समाज की मजबूती पर जोर देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया गया।
रविवार को गुर्जर समाज की बैठक तीर्थ नगरी शुक्रताल स्थित गुर्जर धर्मशाला में आयोजित की गई। सत्येंद्र पाल आर्य की अध्यक्षता और महकार सिंह के संचालन में आयोजित की गई बैठक में वक्ताओं ने समाज की मजबूती पर बल देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। बैठक में शामिल हुए रालोद के प्रवक्ता अभिषेक चैधरी गुर्जर ने कहा कि किसी भी समाज की मजबूती उसके संगठित होने पर निर्भर होती है। संगठित होने के लिये के जरूरी है कि आपस में किसी भी तरह का मतभेद नही होना चाहिये। समाज में व्याप्त बुराइयां लोगों को आर्थिक और शैक्षिक रूप से पीछे धकेल देती है। समाज में बुराइयों का होना अन्य लोगों को भी बुरा लगता है। इसलिए जरूरी है कि लोगों को जागरूक करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाए। ठाकुर
बैठक में रामपाल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अभिषेक चैधरी गुर्जर, बृजपाल सिंह, बालक राम चैहान, सुरेश कुमार, रितुपर्ण आर्य, अमृतपाल, सुशील कुमार, ओम सिंह मोतला और महाराज सिंह आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।