चेयरमैन को करना पड़ा इंतजार- CO सिटी के हस्तक्षेप पर मिली एंट्री

पालिका परिषद की चेयरपर्सन को सीएम की बैठक में शामिल होने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।

Update: 2021-05-17 07:00 GMT

मुजफ्फरनगर। पालिका परिषद की चेयरपर्सन को सीएम की बैठक में शामिल होने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। काफी तेरी के बाद उन्हें बैठक में एंट्री मिल सकी।

सोमवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर आए सीएम ने हेलीपैड पर उतरने के बाद कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व अन्य विधायक भी शामिल रहे। सीएम ने बाद में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिसमें भाजपा नेता भी शामिल हुए। लेकिन सीएम की बैठक की शामिल होने के लिए पहुंची पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल को सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे बाहर ही रोक लिया

उन्होंने स्वयं के चेयरपर्सन होने का हवाला भी दिया। लेकिन उन्हें सीएम की बैठक में एंट्री नहीं मिल सकी। अनुमति की इंतजार में चेयरपर्सन काफी समय तक बाहर ही बैठी रही। काफी देरी के बाद सीओ सिटी के हस्तक्षेप पर चेयरपर्सन को अंदर जाने की अनुमति देते हुए बैठक में शामिल होने के लिए भेजा गया।   

Tags:    

Similar News