वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हुई खिलाडियों के दमखम की परीक्षा
एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले विभिन्न प्रतियोगिताओं में हुए।;
मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवे दिन के खेल में कई रोमांचक मुकाबले विभिन्न प्रतियोगिताओं में हुए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
शहर के भोपा रोड स्थित एसडी काॅलेज ऑफ कामर्स में आयोजित की जा रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवे दिन शनिवार को क्रिकेट (पुरूष वर्ग), वॉलीबॉल (महीला वर्ग) के मुकाबले हुए।
वॉलीबॉल (महीला वर्ग) प्रतियोगिता में आज लीग मैच हुए। जिनमें पहला मैच बी0एफ0ए व बी0ए0 द्वितीय वर्ष के मध्य हुआ जिसे बी0एफ0ए0 ने 15-13 व 15-02 से जीता। तीसरे स्थान के लिए बी0ए0 द्वितीय वर्ष व बी0एस0सी0 (विज्ञान) के मध्य हुआ जिसे बी0ए0 द्वितीय वर्ष ने 15-06 व 15-07 से जीता। प्रतियोगिता के अन्तिम मुकाबले पहले व दूसरे स्थान के लिए बी0एफ0ए0 व एनसीसी के मध्य हुए इस रोमांचक मैच में एन0सी0सी ने 15-07, 08-15 व 02-15 से जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
क्रिकेट (पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता में आज प्रथम दो मैच जिनमें पहला मैच बी0ए0 प्रथम वर्ष (।) व बी0कॉम तुतीय वर्ष के मध्य हुआ जिसे बी0कॉम तृतीय वर्ष ने 5 विकेट से जीता। प्रतियोगिता का दूसरा मैच बी0एफ0ए0 व बी0एस0सी0 (विज्ञान) के मध्य हुआ कांटे के इस मुकाबले में बी0एफ0ए0 ने विजय प्राप्त की।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अंकित धामा, सिद्वार्थ, फैसल, सौरभ शर्मा, तुषार, सूर्या, अनिमेष, रक्षित, रूद्र गौतम, रिजवान व यश रहे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंकित धामा क्रीडा विभागाध्यक्ष, डा0 दीपक मलिक, डा0 रवि अग्रवाल, श्रीमति एकता मित्तल, अमित कुमार श्रीमति नितु गुप्ता, नीरज कुमार, प्राची चैधरी, श्रुति जैन, सपना, सोनिया, सोनम, विंश मित्तल, प्रियंका, संकेत जैन, अकांक्षा, गरिमा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, आशीष पाल, कुशलवीर, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।