जिला कारागार में बंदियों की हुई टीबी व कोरोना जांच
जिला क्षय रोग विभाग की टीमों ने जिला कारागार में पहुंचकर बंदियों की कोरोना व टीबी की जांच की।
मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय के जिला क्षय रोग विभाग की 14 टीमों में शामिल 28 कर्मियों ने जिला कारागार में पहुंचकर बंदियों की कोरोना व टीबी की जांच की। इस दौरान बंदियों के बलगम के नमूने भी एकत्रित किये गये।
जिला क्षय रोग विभाग की 14 टीमों ने आज जिला कारागार में पहुंचकर बंदियों की टीबी की जांच की। टीमों द्वारा 121 बंदियों की जांच के लिए उनके बलगम का सैम्पिल लिया गया। इसके साथ ही टीम ने कोरोना संक्रमण की भी जांच की। 76 बंदियों के आरटीपीसीआर एवं 71 बंदियों के एंटीजन टेस्ट किये गये। 71 बंदियों की ऐन्टीजन टैस्ट परिणाम निगेटिव प्राप्त हुये। इसके साथ ही कारागार चिकित्सालय पर तैनात फार्मासिस्ट का ऐन्टीजन टेस्ट किया गया, जो कि पाॅजीटिव आया। इस दौरान वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ. चन्द्रगुप्त, जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।