करोड़ों की कर चोरी- GST ने मारा छापा- घंटों खंगाला घर

कई घंटे तक टीम ने व्यापारी के घर को खंगाला और व्यापारी से पूछताछ की। टीम घर से मिले कुछ कागजात व व्यापारी को साथ ले गई है।

Update: 2021-02-27 15:10 GMT

मुजफ्फरनगर। सेंट्रल जीएसटी टीम ने आज तड़के व्यापारी के घर पर छापामार कार्रवाई की। बताया जाता है कि कई घंटे तक टीम ने व्यापारी के घर को खंगाला और व्यापारी से पूछताछ की। टीम घर से मिले कुछ कागजात व व्यापारी को अपने साथ ले गई है। मामला करोड़ों की कर चोरी का बताया जा रहा है। व्यापारी ने घर के पिछले रास्ते से भागने का प्रयास किया था, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया।

थाना नई मंडी के मौहल्ला सुरेन्द्रनगर निवासी व्यापारी कली चूने का व्यापार करते थे, वे अब बिल बनाने का व्यापार करते हैं और कांग्रेस के नेता भी हैं। आज सुबह लगभग छह बजे गुड़गांव से सेट्रल जीएसटी टीम उनके आवास पर पहुंच गई और गेट को खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने गेट नहीं खोला। इस दौरान पुलिस ने घर को चारों ओर से घेर रखा था। बताया जाता है कि व्यापारी ने घर के पीछे की दीवार लांघकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया और मेन गेट खुलवाकर घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। बताया जाता है कि टीम लगभग साढ़े चार घंटे तक व्यापारी के घर में छानबीन करती रही। टीम ने घर से कुछ कागजों, लेपटाॅप आदि को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि व्यापारी द्वारा कई फर्म बनाकर गड़बड़ी की गई है।  

टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शहर की चार फैक्ट्रियों के कागजात भी अफसरों के हाथ लगने की बात कही जा रही है, जिससे कि वे भी जांच के दायरे में आ गई है। बताया जा रहा है कि नकली बिल बनाकर जीएसटी की लाखों रुपये की चोरी की जा रही थी। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम पूछताछ के लिए व्यापारी को अपने साथ ले गई है।

Tags:    

Similar News