शहर में चला तलीझाड सफाई अभियान

नगर में युद्ध स्तर पर कई वार्डों में धुआंधार तली झाड़ नाला सफाई अभियान मैनुअली एवं जेसीबी मशीन के माध्यम से चलाया गयाl

Update: 2020-12-05 13:29 GMT

मुजफ्फरनगर। क्लीन एंड ग्रीन सिटी के लक्ष्य को साधने के लिए चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के निर्देश पर शनिवार को नगर में युद्ध स्तर पर कई वार्डों में धुआंधार तली झाड़ नाला सफाई अभियान मैनुअली एवं जेसीबी मशीन के माध्यम से चलाया गयाl

शहर में शनिवार को युद्धस्तर पर चले अभियान में सभासद मौहम्मद इरफान के वार्ड संख्या 36 में सुल्तान सेफ वाली पुलिया से मौहल्ला लद्धावाला तक नाला सफाई अभियान चलाया गया l विशेष बात यह रही कि इस नाले में कोई साइड पटरी भी नहीं है, जिस पर सफाई कर्मी खड़ा भी नहीं हो सकता था, अभियान में इस नाले की सफाई कराई गई l इसके अलावा सभासद प्रवीण पीटर के वार्ड संख्या 23 में ईदगाह के सामने स्थित नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से तली झाड़ सफाई कराई गई l साथ ही ईदगाह पुलिस चौकी के सामने की बड़ी पुलिया को सफाई मित्रों द्वारा अंदर घुसकर बड़ी मशक्कत के साथ तली झाड़ साफ किया गया l  


इसके अतिरिक्त सभासद पवन चौधरी के वार्ड संख्या 20, सरिता उर्फ सादिया के वार्ड संख्या 46 एवं सभासद नरेश मित्तल के वार्ड संख्या 12 में नालो की तली झाड़ सफाई कराई गई ल साथ ही भगत सिंह रोड के मुख्य बाजारों में सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l कई वार्डों में एंटी लार्वा स्प्रे मच्छरों के उन्मूलन हेतु कराया गया l

Tags:    

Similar News