सरेंडर- पुलिस की बुलेट का खौफ- बदमाश टेक रहे घुटने
अपराधियों में पुलिस का खौफ इतना बढ़ गया है कि पुलिस के हाथों धडाधड विकेट गिरते हुए देख अब अपराधों से कन्नी काटने लगे हैं;
मुजफ्फरनगर। अपराधियों में पुलिस का खौफ इतना बढ़ गया है कि पुलिस के हाथों धडाधड विकेट गिरते हुए देख अब अपराधों से कन्नी काटने लगे हैं। यह पुलिस कमांडर अभिषेक यादव की कार्यशैली का ही असर है कि पुलिस की कार्यशैली से घबराकर कर अपराधी अब अपराध से तौबा करते हुए थाने पहुंच रहे हैं और भविष्य में अपराध ना करने की कसम खा रहे हैं। इससे पूर्व में कई अपराधी पुलिस की बुलेट के डर से अपराध छोड़ने पर मजबूर हो गये हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड के लिये जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना बुढ़ाना से CN-56/21 US-307 IPC में वांछित आरोपी ने थाने में पहुंचकर अपराधों से तौबा करते हुए सरेंडर कर दिया है। आरोपी ने अपराध से तौबा करते हुए भविष्य में अब अपराध नहीं करने की कसम खाई है। कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर करने वाले आरोपी का नाम इलियास उर्फ टीटी पुत्र हनीफ निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है। आरोपी इलियास उर्फ टीटी थाना बुढ़ाना का हिस्ट्रशीटर एवं टाॅप-टेन अपराधी है। जिस पर गैंगस्टर अधिनियम, हत्या के प्रयास एवं अवैध शस्त्र तस्करी के आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।