सुभाष चौहान की धर्मपत्नी पर हुए हमले एवं लूट से भारी रोष

सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता सिंह प्रधानाध्यापक बेगराजपुर जूनियर हाई स्कूल खतौली से आते हुए साकेत कालोनी की गली नम्बर 7 में वृहस्पतिवार को जो लूट की वारदात हुई थी।

Update: 2021-02-12 09:49 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ विभाग सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता सिंह प्रधानाध्यापक बेगराजपुर जूनियर हाई स्कूल खतौली से आते हुए साकेत कालोनी की गली नम्बर 7 में वृहस्पतिवार को जो लूट की वारदात हुई थी उसके विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों और सामाजिक लोगों ने उनके कार्यालय पर आकर अपनी सहानुभूति प्रकट की, एवं उपस्थित सभी सम्मानित लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि पुलिस प्रशासन को घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर इस हमले एवं लूट की घटना का खुलासा करना चाहिए।


गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने पहले भी पत्र के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया था कि उनके एवं उनके परिवार के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। यदि सुभाष चौहान की पत्नी के साथ हुई लूट और हमले के मामले का जल्द खुलासा नहीं होता है तो शीघ्र ही पुलिस प्रशासन के विरोध में एक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। क्योंकि विगत कुछ समय से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं पुलिस प्रशासन अपनी पकड़ में असफल साबित हुई है। आए दिन व्यापारियों के साथ मुजफ्फरनगर शहर में लूट की घटना होना बहुत आम हो गई है जिससे समाज के सभी तबकों में भारी रोष है।

इस मौके पर सुभाष चौहान, प्रमोद मित्तल, नरेन्द्र पंवार (संयोजक हिन्दू संघर्ष समिति), संजय गुप्ता, डॉ आर के गुप्ता, सचिन त्यागी, अजय त्यागी, संजीव वर्मा, सुनील चौधरी, सुबोध जैन, सतीश तायल, दिव्य प्रताप राणा, देशराज चौहान, अमित वत्स, कुलदीप शर्मा, राजेश जुनेजा, मयंक बंसल, अंशुल चौहान, सुधीर त्यागी, विकास दीप तोमर, मनोज गर्ग, पंकज तनेजा एवं अरुण प्रताप सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Tags:    

Similar News