सुभाष चौहान ने सैनिटाइजेशन के लिए किया चेयरपर्सन का धन्यवाद
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए पालिका की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला परिषद बाजार को सेनीटाइज किया गया
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए पालिका की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला परिषद बाजार को सेनीटाइज किया गया। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान और महामंत्री संजय गुप्ता ने दवा बाजार में सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के लिए चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का आभार जताया है। रविवार को पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल अपने स्टेनों गोपाल त्यागी व अन्य पालिका कर्मियों के साथ शहर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के लिए सड़क पर उतरी। शहर के कई स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराते हुए चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी दवा मंडी के रूप में विख्यात जिला परिषद बाजार पहुंची। जहां उन्होंने अपने हाथों से दवा कारोबारियों को दुकानों को सैनिटाइज किया। काफी समय तक जिला परिषद बाजार में चले अभियान के दौरान सभी दुकानों को सेनीटाइज किया गया।
सैनिटाइजेशन अभियान के लिए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान व महामंत्री संजय गुप्ता ने प्रशासन और चेयरपर्सन का आभार जताया है। गौरतलब है कि बीते दिनों की कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से जिला प्रशासन से दवा बाजार में सैनिटाइजेशन अभियान चलाने की मांग की गई थी।