बोले सुभाष चौहान-दवा कारोबारियों को भी लगे कोरोना वैक्सीन

भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ मुलाकात की और उन्हे दवा कारोबारियों की समस्याओं से संबधित एक ज्ञापन दिया

Update: 2021-05-12 10:13 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर दवा कारोबारियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

बुधवार को मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने सहयोगियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ मुलाकात की और उन्हे दवा कारोबारियों की समस्याओं से संबधित एक ज्ञापन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष को दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के सभी दवा कारोबारी कोरोना संक्रमण काल में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए जान पर खेलकर इस वैश्विक महामारी के बीच दिन-रात दवाओं की आपूर्ति करने में जुटे हुए हैं। बीते वर्ष आई कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर में भी दवा कारोबारी सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए समर्पित भाव के साथ दवाओं की आपूर्ति मरीजों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाए हुए हैं। हमेशा से ही दवा कारोबारी मरीजों के प्रति समर्पित भाव से साथ काम करते रहे हैं। दवा कारोबारियों को कोरोना से बचाने के लिए को-वैक्सीन की खुराक देने के साथ-साथ अन्य चिकित्सा सुविधाओं की भी आवश्यकता है। ज्ञापन में सरकार से अनुरोध किया गया है कि सभी दवा व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो। इसके अलावा जो दवा कारोबारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हमें और अपने परिवार को छोड़कर इस दुनिया से चले गए हैं उनके परिवार जनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस मौके एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चैहान के अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News