चला सख्त अभियान- शराब के ठेकों की जांच
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों व त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों व त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज टीमों ने देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर पहुंचकर जांच की और ठेकों पर मौजूद कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों व आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी कड़ी में आज पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा सख्त अभियान चलाया गया। होली पर शराब की बिक्री काफी बढ़ जाती है। शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए आज अभियान चलाया गया। आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर पहुंचकर चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने ठेका मालिकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लाईसेंस में दी गई शर्तों के अनुरूप ही शराब की बिक्री की जाये। त्यौहारों व चुनाव के समय यदि कोई भी व्यक्ति मानक से अधिक शराब की मांग करता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस व आबकारी विभाग को दें। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी हालत में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी।