SSP ने कानून व्यवस्था के लिए शहर में की पैदल गश्त
SSP ने पुलिसकर्मियों के साथ शहर में पैदल भम्रण करते हुए पुलिस को मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ शहर में पैदल भम्रण करते हुए डयूटी पर तैनात पुलिस को मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेरठ रोड व रूडकी रोड आदि मुख्य मार्गो के साथ व्यस्तम बाजारों में पैदल गश्त करते हुए डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ काम को अंजाम देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद और शहरवासियों की सुरक्षा हमारे कंधों पर है।
पुलिसकर्मी जिम्मेदारी के साथ डयूटी का पालन करते हुए ईमानदारी से काम करें और लोगों को सुरक्षा का अहसास करायें। लगातार चैकिंग अभियान चलाकर पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनसे जांच पडताल करें। हमारी सजगता से ही जनपदवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। एसएसपी के पैदल भम्रण से सभी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ डयूटी करते मिले। इस दौरान सडकों पर अकारण घूमकर अपना समय गुजारने और मौका हाथ लगने पर छोटी घटना को अंजाम देने वालों में हडकंप मचा रहा।