सपाइयों ने CM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन
कोरोना काल के चलते दयनीय आर्थिक स्थिति आदि समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी व अन्य सपा पदाधिकारियो ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में वित्तविहीन व स्ववित्तपोषित प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्चशिक्षा के शिक्षकों की लगातार कोरोना काल के चलते दयनीय आर्थिक स्थिति आदि समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी ने कहा कि 15 माह से कोरोना के कठिन दौर के चलते वित्तविहीन व स्ववित्तपोषित विधालयो के प्राथमिक,माध्यमिक, एवं उच्च शिक्षा में विधार्थीओ के पठन पाठन बाधित होने से विधालयो में बहुत कम शुल्क प्राप्त होने के चलते व प्रबन्धको के अपनी क्षमतानुसार देने के बाद भी शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय व उनके परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।
प्रमोद त्यागी एडवोकेट व मासूम अली त्यागी ने ऐसे विधालयो के शिक्षकों को माह अप्रेल से प्रत्येक माह उचित मानदेय देने की मांग के साथ पंचायत चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वाले शिक्षक व शिक्षक कर्मियो के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की अर्थिक सहायता व उनके एक परिजन को सरकारी नॉकरी देने की मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान मुख्यरूप से सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा शिक्षक सभा के पदाधिकारी ब्रह्मस्वरूप,डॉ निर्भय सिंह,हरिमोहन एड,देवेंद्र राघव,विजय लक्ष्मी, राजकुमार शर्मा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहिद रुड़कली आदि मौजूद रहे।