युवाओं का हित केवल सपा में ही सुरक्षित- गौरव जैन

सपा युवजन सभा ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा एकता दिवस के रूप में मनाते हुए युवाओं को जागरूक किया।

Update: 2021-01-12 09:20 GMT

मुजफ्फरनगर। सपा युवजन सभा ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा एकता दिवस के रूप में मनाते हुए युवाओं को जागरूक किया। युवजन सभा के प्रदेश सचिव गौरव जैन ने कहा कि उनका हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। सपा की अखिलेश यादव सरकार के दौरान युवाओं के उत्थान के काम किए गए। उन्होंने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए युवाओं से समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।


स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपा युवजन सभा के तत्वाधान में मंगलवार को शहर के हनुमान चौक मौहल्ला नया बांस, भोपा रोड स्थित एसडी मैनेजमेंट व गांव पचैण्डा में आयोजित किये युवा घेरा कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि युवजन सभा के प्रदेश सचिव गौरव जैन ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके की। इस मौके पर सपा सरकार के दौरान युवाओं के उत्थान के लिए किए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि युवाओं का हित केवल समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है। युवाओं को शिक्षा की ओर आकर्षित कर उन्हें उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान युवाओं को लैपटॉप देने के अलावा अनेक ऐसी योजनाएं और कार्यक्रम लागू किये गये जिससे गरीब परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़े।


उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार युवाओं के हितों को लेकर कतई भी चिंतित नहीं है। हर क्षेत्र में विफल केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार युवाओं को वादे के मुताबिक रोजगार देने में विफल रहते हुए अब अपने वादे से कन्नी काट रही है। उन्होंने युवाओं से समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार आने पर युवाओं के हितों के कार्यक्रम दोबारा से शुरू किए जाएंगे ताकि अच्छी शिक्षा प्र्राप्त कर युवा प्रदेश और देश के विकास में भागीदार बनते हुए अपनी और समाज की दशा और दिशा सुधार सकें। इस दौरान सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, प्रदेश सचिव अरशद मलिक और आयोजक शमी खान, युवा नेता शिवम त्यागी, यूसुफ गौर व हन्नी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर युवाओं से समाजवादी पार्टी से जुड़ने की अपील की।



 


 

 



Tags:    

Similar News