शुरू हुई कोरोना को थामने की कवायद-1 सप्ताह चलेगा विशेष सफाई अभियान
जनपद में कोरोना संक्रमण के विस्तार लेते रूप को रिेकाॅर्ड मामले मिलने के बाद दूसरी लहर को थामने की कवायद शुरू कर दी गई है
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण के विस्तार लेते रूप को रिेकाॅर्ड मामले मिलने के बाद दूसरी लहर को थामने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव द्वारा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों और विकास खंडों में विशेष सफाई अभियान का एक रोस्टर जारी किया गया है। इस रोस्टर के अनुसार 1 सप्ताह तक गांव- गांव और सभी कंटेंटमेंट जोन में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष सफाई अभियान की आज से शुरुआत हो चुकी है, सदर ब्लाक के 3 गांव संधावली, नरा और जड़ौदा में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में जिला पंचायत राज अधिकारी ने संधावली और नरा में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई कर रहे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जड़ौदा गांव में निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ को 6 सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले, डीपीआरओ अनिल सिंह ने अनुपस्थित सफाईकर्मियों का 1 दिन का वेतन रोक दिया है। हिदायत दी गई है कि अगर आगे भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए तो निलंबन की कार्यवाही भी की जाएगी। जनपद में सभी कंटेंटमेंट जॉन, ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन, एंटी लारवा छिड़काव और सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। गौरतलब है कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति बडे पैमाने पर की गई है। आमतौर पर देखने और सुनने में आता हैै कि गांवों में निरंतर साफ सफाई के अभाव में गांव की नालियां और गलियां गंदगी से बजबजाती रहती है। आरोप है कि ग्राम प्रधान और ग्राम सचिवों की सेटिंग गेटिंग के चलते गांव में साफ सफाई किये गये बगैर ही सफाईकर्मियों द्वारा सरकार से आई सैलरी की रकम निकाल ली जाती है।