सपा नेता डॉ इसरार अलवी कर रहे है समाज सेवा
समाजवादी पार्टी में अपनी सादगी सक्रियता की पहचान रखने वाले डॉ इसरार अल्वी हमेशा गरीबों पर हो रहे जुल्म से राहत के लिए उनकी आवाज़ बनकर सामने आते है।
मुजफ्फरनगर । डॉ इसरार अल्वी ने लॉक डाउन शुरू होते ही बिना किसी भेदभाव लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक ग्राम सरवट सुभाष नगर में निशुल्क मरीजों को देखकर सेवा दे रहे हैं वही दो ओशाम के 2:00 बजे से 7:00 बजे तक लगातार थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बामन हेड़ी में 24 मार्च से लगातार गरीब निर्धन मरीजों के लिए निशुल्क दवाइयां देकर सेवा प्रदान कर रहे हैं ।
समाजवादी पार्टी में अपनी सादगी सक्रियता की पहचान रखने वाले डॉक्टर इसरार अल्वी हमेशा गरीबों पर हो रहे जुल्म से राहत के लिए उनकी आवाज़ बनकर सामने आते है, मंदिर मस्जिद को शांति भाईचारे की पहचान बताते हुए किसी भी धर्म व जाति मे भेदभाव नहीं रखने को सच्चा समाजवाद मानते हुए इस पर सियासत खेलने वालों पर कड़ा विरोध करते है, इनका मानना है कि पुलिस डॉक्टर सफाई कर्मी सब लोग अपनी 24 घंटे की सेवा देने में लगे हुए हैं जल्द ही हम कोरोना वायरस पर जंग जीत जाएंगे बस लोगों को केवल लॉक डाउन का सख्ति से पालन कर एकजुटता से कोरोना को हराना है, लॉक डाउन का सख्ती से पालन करे अपने बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दे घर पर ही रहिए स्वस्थ रहिए जीवन बहुमूल्य है थोड़ी सी भूल आपकी जीवन भर रुला सकती हैं आप अपने जीवन से खिलवाड़ ना करें यही सभी से अपील है।