आंदोलनकारी किसानों की लगातार मौत होने पर सपा भड़की

सपा आंदोलनकारी किसानों की लगातार मौत पर किसान परिवारों के प्रति संवेदना व शोक व्यक्त करती है।;

Update: 2021-01-03 08:40 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाये गए जनविरोधी व किसान विरोधी कृषि बिलों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन एक माह से ज्यादा होने पर कड़ाके की ठंड व खुले आसमान के नीचे आंदोलकारी किसान बड़ी संख्या में मौत का शिकार हो रहे हैं। लेकिन भाजपा की संवेदनहीन सरकार किसानों की शहादत पर भी मौन साधे बैठी है।

सपा आंदोलनकारी किसानों की लगातार मौत पर किसान परिवारों के प्रति संवेदना व शोक व्यक्त करती है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार को अपने नवरत्न उधोगपतियों के प्रति समर्पण को छोड़कर दुखी किसानों की परवाह करते हुए किसान विरोधी कानूनों को तत्काल वापस लेने के साथ प्रत्येक मृतक आंदोलनकारी किसान परिवारों को सपा एक करोड़ की सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग करती है।   

प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा भी मृतक किसान परिवारों की जल्द ही आर्थिक मदद करेगी तथा जनमानस को किसानों की मांग के समर्थन में आगे आना चाहिए।

Tags:    

Similar News