समाजसेवी मनीष चौधरी ने संत के चित्र पर किया माल्यार्पण
संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती व देशभक्त चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर दोनों महापुरूषों के चित्रों पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने माल्यार्पण किया
मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती व देशभक्त चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर दोनों महापुरूषों के चित्रों पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने हिन्दुत्व को जगाने व बचाने का कार्य किया है।
जानकारी के अनुसार समाजसेवी मनीष चौधरी आज नई मंडी स्थित श्रीराम दरबार में पहुंचे और संत रविदास महाराज व चन्द्रशेखर आजाद के चित्रों पर माल्यार्पण किया। मनीष चौधरी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने 644 वर्ष पहले मुगल शासनकाल में हिदुत्व को जगाने व बचाने का कार्य किया था। वह संत परम्परा के महान योगी व परम ज्ञानी थे। आज के युवाओं को उनके मार्ग पर चलना चाहिए। उनकी मन चंगा तो कठौती में गंगा वाली कहावत, आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि रैदास समाज के बिना कोई भी समाज पूरा नहीं हो सकता। इसीलिए सभी को मिलजुलकर समाज में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले महान देशभक्त चंद्रशेखर आजाद ने मां भारती को आजाद कराने के लिए प्राणों का बलिदान किया। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, वे हमेशा हमारे दिलों में राज करते रहेंगे। आजाद ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ लडाई में अपना बलिदान दिया था और अपने जीवन के अंतिम समय में भी कहा था कि भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा, आजाद था आजाद हूं और आजाद रहूंगा।
इस अवसर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, अनुज प्रधान, अनुरुप सिंघल, प्रशांत ठाकुर, रविंद्रनाथ मित्तल, कुणाल उर्फ लक्की चौधरी, अमित चौहान, सौरभ चौधरी, शुभम चौधरी, मौ. सलीम, रविश अंसारी, सचिन पंवार, बिटलिश राठी, नीशू शर्मा, अन्नू चौधरी, शेखर जोशी, विक्की चावला, नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग