किसानों को समर्थन देने दिल्ली पहुंचा सिख समाज
सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बस में सवार होकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के बीच पहुंचा।
मुजफ्फरनगर। सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बस में सवार होकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के बीच पहुंचा और अपना समर्थन देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर का सिख समाज किसानों के साथ खड़ा है।
श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में मुजफ्फरनगर के सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बस में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ और दिल्ली में कृषि बिलों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने किसानों से कहा मुजफ्फरनगर का समूचा सिख समाज हर समय किसानों के साथ है और वह किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी करने के लिए तत्पर है।
श्री गुरु सिंह सभा के सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी व सरदार जगप्रीत सिंह टिंकल, सरदार प्रभु दयाल सिंह, बॉबी ग्रोवर, सरदार हरजीत सिंह गोराया, इंदरजीत सिंह झांब, सरदार मोहन सिंह, सरदार तेजपाल सिंह व अन्य सभी सदस्यों बस व कारों को प्रातः 8:30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गांधी कॉलोनी से ज्ञानी जोगा सिंह व ज्ञानी हरजीत सिंह ने अरदास करके निशान साहिब दिखाकर रवाना किया। श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान व सेक्रेटरी ने आई हुई संगतों का धन्यवाद करा कि ऐसी कड़कड़ाती ठंड में भी किसानों के प्रति एकता दिखाने के लिए अधिक से अधिक संगत इकट्ठी हुई व दिल्ली के लिए रवाना हुई।