किसानों के समर्थन में शिवसेना, कृषि बिलों की प्रतियां फूंकी

केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि बिलों का लगातार विरोध हो रहा है।

Update: 2020-12-20 14:23 GMT

मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि बिलों का लगातार विरोध हो रहा है। किसान इस बिल के विरोध में लगभग 25 दिन से धरने पर बैठे हैं। किसानों के अलावा कई राजनीति पार्टियां व संगठन भी किसानों को समर्थन दे रहे हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में शिवसेना ने कृषि बिलों की काॅपियों को फूंककर विरोध प्रदर्शन किया और देश के हर नागरिक को किसानों के समर्थन में उतरने का आह्वान किया। 

ज्ञातव्य है कि देश के अन्नदाताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगभग 25 दिन से देश की राजधानी दिल्ली में धरना दे रखा है। इनके अलावा कई राजनीतिक पार्टियां व संगठन भी उनका साथ दे रही हैं। रविवार को शिवसेना कार्यालय पर उपराज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में शिवसैनिकों की बैठक आहूत की गई। मीटिंग में केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों को समर्थन देने का आह्वान किया गया। जिला प्रमुख बिट्टू सिखेडा ने कहा किसी भी हालात में नया कृषि अध्यादेश मान्य नहीं होगा। नया बिल किसानों को गुलामी की ओर ले जाएगा। 


देश का किसान कड़ाके की ठंड में कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन कर रहा है और सरकार चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं। सरकार को किसानों से ज्यादा अपनी कुर्सी प्यारी है। बैठक के बाद शिवसैनिकों ने कृषि अध्यादेश की प्रतियों को आग के हवाले कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान शिवसैनिकों ने देश के प्रत्येक नागरिक से अपील की कि वे अन्नदाता के पक्ष में सड़क पर उतरकर आंदोलन करें और कृषि बिल वापिस कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, जिला उप प्रमुख जल सिंह वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल, नगर सचिव अमित कश्यप, छात्र सभा नगर सचिव राकेश सैनी, भरत खोकर, दीपक कश्यप, मुकेश जैन व सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News