शाहनवाज का समर्थन BJP को पडा भारी-मंत्री के आवास की तरफ क्रांति सेना का कूच
हिन्दू संगठन से जुडे़ लोग ही भाजपा को शाहनवाज का समर्थन नही चाहते है। आपको बताते दे
मुजफ्फरनगर। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज का समर्थन भाजपा को ही भारी पड़ गया। हिन्दू संगठन से जुडे़ लोग ही भाजपा को शाहनवाज का समर्थन नही चाहते है। आपको बताते दे कि शाहनवाज पर गौहत्या व अन्य तरह के आपराधिक मुकदमें दर्ज है। जिसके कारण हिन्दू संगठन को शाहनवाज का भाजपा को दिया सर्मथन नही पच रहा है। क्रांति सेना शाहनवाज को लेकर काफी आक्रामक है। शाहनवाज को लेकर क्रांति सेना पहले दिन से ही विरोध कर रही। कुछ दिन पुर्व ही क्रांति सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर केन्द्रिय मंत्री डाॅ संजीव बालियान के आवास पर धरना देने की चेतावनी दी थी। आज भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को दिए गए समर्थन से नाराज क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं की केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास के घेराव की घोषणा से पुलिस में हडकंप मच गया। आवास का घेराव करने जाते कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रकाश चौक पर ही रोक लिया, इस दौरान पुलिस के साथ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई।
हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर बीजेपी के नेताओं ने शहनवाज का समर्थन वापस नहीं किया तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जो अनिश्चितकालीन होगा। शाम को केंद्रीय मंत्री के आवास पर हिंदू संगठनों की जन प्रतिनिधियों की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें शाम तक कोई हल निकल सकता है, इसको देखते हुए क्रांति सेना के नेता मनोज सैनी ने कहा कि शहनवाज पर कार्रवाई हो, शहनवाज पर कार्रवाई होगी, तो हम अपना धरना प्रदर्शन वापस लेंगे, नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलेगा और 2022 के चुनाव में बीजेपी को सबक सिखा दिया जाएगा। बीजेपी को हिंदुओं ने गौ हत्या के नाम पर ही वोट दी थी, जिससे गौ हत्यारों को सजा मिले और गौ हत्या बंद हो, लेकिन इन तीनों चीजों में अभी भी सरकार की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शन करने वालों में सैकड़ों हिंदू संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।