सर्वोदय समाज कल्याण संस्था द्वारा गरीब लोगों को राशन और गौवंश को चारा कराया गया उपलब्ध

सर्वोदय समाज कल्याण संस्था की अध्यक्षा अनु अग्रवाल ने बताया कि निरीह जानवर और पक्षियों के भोजन, पानी का प्रबंध हम सब की जिम्मेदारी है।;

Update: 2020-10-15 12:29 GMT

मुजफ्फरनगर सर्वोदय समाज कल्याण संस्था ने गुड़ मंडी गौशाला में निराश्रित बीमार बछड़ों को चारा एवं दवाईयाँ उपलब्ध कराई और साकेत-धर्मपुरी सेवा बस्ती में गरीब असहाय लोगों को राशन सामग्री वितरित की।



निराश्रित गोवंश का संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है किंतु स्थायी व अस्थायी गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंश अधिक संख्या में होने से उनके रख-रखाव में असुविधा हो रही है। ऐसे में सर्वोदय समाज कल्याण संस्था द्वारा गुड़ मंडी गौशाला में निराश्रित बीमार गौवंश को चारा एवं दवाईयाँ उपलब्ध कराई गयी।




संस्था की अध्यक्षा अनु अग्रवाल ने बताया कि निरीह जानवर और पक्षियों के भोजन, पानी का प्रबंध हम सब की जिम्मेदारी है, हमें इसे समझना होगा और पूरी ईमानदारी से इसका निर्वहन भी करना होगा।



इसके बाद उन्होंने साकेत-धर्मपुरी सेवा बस्ती में कोरोना संक्रमण से प्रभावित गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्री दी और कहा कि हमें वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने के लिए शासन के निर्देशों का शत्-प्रतिशत् पालन करना है और इसका साहस के साथ सामना करना है। उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे के अवसर पर हमें स्वच्छता के साथ जीवन यापन करने का संकल्प लेना है।

इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष मधु गोयल, सचिव चंचल जैन, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, उप सचिव नीति अग्रवाल, श्वेता गुप्ता, अरूणा राणा, सुमन गोयल, सीमा गोयल, सुशील राठी आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News