संत रविदास के उपदेश दलितों के लिए ही नही सर्वसमाज के पथ-प्रदर्शक

जानसठ ब्लाक क्षे़त्र के गांव नरसिंहपुर चुडियाला में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महापुरूष को नमन करते हुए

Update: 2021-02-27 13:57 GMT

मुजफ्फरनगर। जानसठ ब्लाक क्षे़त्र के गांव नरसिंहपुर चुडियाला में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महापुरूष को नमन करते हुए पुष्पाजंलि देकर अपने भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किये।    

शनिवार को जानसठ ब्लाक क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर चुडियाला में संत रविदास की 644 वीं जयंती श्रद्धा और उमंग के साथ मनाई गई। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किये गये जयंती कार्यक्रम का ब्लाक अध्यक्ष सादिक चौहान ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सादिक चैहान ने कहा कि सन्त गुरु रविदास ने समकालीन समय में समाज के भीतर फैले छुआछूत, आपसी भेदभाव, आडम्बर व कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए अपने उपदेश व रचनाओं के माध्यम से समाज को जाग्रत करने का काम किया। उनके वचनों ने वंचित समाज को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि महान संत रविदास के आदर्श और सदविचार आज भी केवल दलितों के ही नही बल्कि सर्वसमाज के लिए पूरी तरह से मार्गदर्शक है।

आयोजन में अनिल कुमार, ताहिर ठेकेदार, ऋषि पाल, मास्टर संजीव, तोसीब सलमानी, उम्मीद चौहान, टिंकू, चंद्रपाल, अहमद बुखारी, विशाल प्रजापति, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, लालू, स्वराज सिंह, अतुल, ज्ञान सिंह, नरेश कुमार और कैलाशी प्रधान आदि का मुख्य योगदान रहा।

Tags:    

Similar News