जनसमस्याओं को लेकर रालोद उतरी सड़क पर-पुलिस से नोकझोंक

दिनों दिन देश में बढ़ रही महंगाई और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए।

Update: 2021-07-12 10:05 GMT

मुजफ्फरनगर। दिनों दिन देश में बढ़ रही महंगाई और गन्ना भुगतान आदि 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए। कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ रहे रालोद कार्यकर्ताओं की प्रकाश चैक पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी झड़प भी हुई। पुलिस के रोके जाने पर रालोद कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को अपना ज्ञापन देकर रालोद कार्यकर्ता वापस लौट गए।


सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता पार्टी के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर इकट्ठा हुए। जहां से सभी कार्यकर्ता रालोद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ चल दिए। महावीर चौक पर काफी समय तक रालोद कार्यकर्ताओं ने महंगाई और अन्य समस्याओं को लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस के रास्ता रोके जाने पर रालोद कार्यकर्ता प्रकाश चौक की तरफ बढ़ गए।


नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग के माध्यम से नाकेबंदी करते हुए प्रकाश चैक पर रोक लिया। कलेक्ट्रेट जाने को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। रोके जाने के विरोध में रालोद कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। काफी देर तक प्रकाश चौक पर कलेक्ट्रेट जाने को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जद्दोजहद चलती रही। लेकिन बाद में रालोद नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को अपना छह सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गन्ने का भुगतान ब्याज समेत तुरंत कराए जाने, डीजल और पेट्रोल के आम जनता और किसानों की पहुंच से बाहर जाते दामों को तुरंत कम करने और किसानों को डीजल पर सब्सिडी दिए जाने, रसोई गैस के दाम कम करने, किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली और आम आदमी को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिए जाने की मांग के अलावा बढ़ती महंगाई को देखते हुए खाद्य पदार्थों के दामों को तुरंत नियंत्रित किए जाने, खाली पड़े पदों पर बेरोजगारों को नौकरी देने तथा कोरोना के दौरान छोटे दुकानदारों, व्यापारियों व किसानों का बिजली बिल माफ किए जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, बाबूराम बालियान, पूर्व रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत राठी, रालोद प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, पराग चौधरी, हर्ष राठी, कमल गौतम और सुधीर भारतीय आदि अनेक कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहे।

Tags:    

Similar News