हादसे के शिकार परिवार को रालोद ने दिया मदद का आश्वासन

पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Update: 2021-07-31 13:05 GMT

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधिमंडल ने गांव बेगराजपुर पहुंचकर बीते दिनों वर्षा के कारण मकान की छत गिरने के हादसे से प्रभावित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में पहुंचकर इस हादसे में घायल हुए पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर व संगठन के प्रदेशीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर के नेतृत्व में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर पहुंचा और वहां पर पिछले दिनों वर्षा के दौरान मकान की छत गिरने से हुए हादसे से प्रभावित परिवार के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हादसे का शिकार हुए मकान का भी निरीक्षण किया और परिवारजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से बात करते हुए सम्मानजनक आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा संगठन उनकी समस्याओं के निदान की बाबत हर समय उनके साथ खड़ा मिलेगा। काफी देर तक पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात करने के बाद रालोद का प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में पहुंचा। जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का उन्होंने हालचाल पूछा। इस दौरान रालोद प्रतिनिधिमंडल ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में पीडितों का इलाज कर चिकित्सकों से बातचीत कर घायलों के समुचित इलाज का आग्रह किया और अस्पताल में उपचार करा रहे पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया कि वह किसी भी समय स्वयं को अकेला न समझे। रालोद हर समय उनकी मदद के लिए साथ खड़ा हुआ है। प्रतिनिधिमंडल में रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर और प्रदेशीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर के अलावा कमल गौतम, पराग चौधरी, विपुल राठी, अंकित सहरावत, रोहित अहलावत, मुकेश प्रधान और रीगल चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Tags:    

Similar News