सपा में ही पिछड़े वर्ग के अधिकार व सम्मान सुरक्षित- प्रदेश महासचिव

यह विचार सपा पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ की समीक्षा मीटिंग में सपा पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने प्रकट किए।

Update: 2021-08-12 10:18 GMT

मुजफ्फरनगर। सपा ने हमेशा पिछड़े वर्ग के लोगो को सम्मान व अधिकार दिया है वंही भाजपा ने हमेशा पिछड़ी जातियो के वोट लेकर उनको अधिकार व सम्मान देने के नाम पर धोखा दिया है। यह विचार सपा पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ की समीक्षा मीटिंग में सपा पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने प्रकट किए।

समीक्षा करते हुए सपा पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरीश प्रजापति ने कहा कि पिछड़ी जातियो को अपने अधिकारों को पूर्ण रूप से पाने के लिए सपा सरकार बनाने के लिए लामबन्द होना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विचारधारा पिछड़ी जातियो के विरोध में होने के कारण ही न तो उनको सरकार में उचित हिस्सेदारी मिलती है ओर न ही उनका उत्पीड़न रुक पाया है। सपा ने हमेशा पिछड़ी जातियो को सम्मानजनक हिस्सेदारी व अधिकार देकर उनके हित मे अनेक योजनाओ को संचालित की है।

प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी जातियो वर्ग को उपेश व उत्पीड़न के अलावा कुछ नही दिया,सभी योजनाओं व विकास कार्यो तक मे भेदभाव करना भाजपा सरकार की पहचान में शामिल है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अध्यक्षता कर रहे श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा कि आज पिछड़ी जातियो में भाजपा का उपेक्षापूर्ण चेहरा बेनकाब होने के बाद पिछड़ी जातिया भी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट हो रही है।

पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी व सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल ने समीक्षा में भारी तादाद में जुटे पिछड़े समाज के लोगो को विकास व अधिकार देने में अग्रणी सपा के लिए खुलकर समर्थन की अपील की।

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर व महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन ने अपनी समस्त कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए जनपद के हर क्षेत्र से जुटे पदाधिकारियो का धन्यवाद करते हुए मिशन 2022 की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

मीटिंग का संचालन सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर व अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी खतौली श्यामलाल बच्ची सैनी ने किया। समीक्षा सभा को सपा के पूर्व प्रदेश सचिव सतबीर प्रजापति, सपा नेता अमरनाथ पाल, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, सपा नेता साजिद हसन, व्यापारी नेता निधीश राज गर्ग, डॉ नरेश विश्वकर्मा, सुमित पंवार बारी, सपा नेत्री दीप्ति पाल, जगपाल गुर्जर, डॉ नरेंद्र सैनी, दर्शन पाल, धीर सिंह गुर्जर, अनेश उपाध्याय, गोल्डी अहलावत, अनेश उपाध्याय, रणवीर सिंह, भूरा प्रधान, प्रमोद सैनी, कृष्णपाल सिंह, सुरेश पाल, प्रमोद सैनी, साजिद अली, हनीफ इदरीसी, हुसैन अली सहित अनेक कार्यक्रताओं ने सम्बोधित किया।

मीटिंग में धनवीर कश्यप, डॉ इसरार अल्वी, रवि कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, सुरेश कुमार बारी, श्रवण कुमार, राजकुमार, सुंदर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News