रेलगाडी से टकराई रिक्शा दो लोगों ने खडी की थी- दोनों गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है।;
मुजफ्फरनगर। देवबंद और तल्हेडी के मध्य रेलगाड़ी से टकराई रिक्शा दो युवकों ने खड़ी की थी। जिसे उन्होंने चोरी किया था। रेलगाड़ी को आती हुई देखकर दोनों रिक्शा को रेलवे लाइन पर ही छोड़ कर भाग गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है। न्यायालय के सम्मुख पेश किए गए दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।
दरअसल सोमवार 17 मई को देवबंद- तल्हेड़ी के मध्य किलोमीटर नंबर 148-6 पर ट्रेन नंबर 08238 लाइन पर खड़े एक रिक्शे से टकरा गई थी। जिसकी जांच रेलवे सुरक्षा बल मुजफ्फरनगर द्वारा की जा रही थी। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त दिल्ली पूर्व के निर्देश पर निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित रेल सुरक्षा बल मुजफ्फरनगर की टीम उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक अमरीश कुमार एवं सहायक उप निरीक्षक जी.डी.तिवारी ने अधिकारियों से मिले दिशा निर्देशो पर कार्य करते हुए उक्त मामले का उदभेदन कर 20 मई को उक्त मामले के दोषियों मौ.शाहरोज उर्फ मुन्ना पुत्र नफीस खान तथा मौ. शारूक पुत्र मौ. सलीम निवासी देवबंद, सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया।
जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने यह रिक्शा रेलवे फाटक संख्या 70 के पास रहने वाले मौ. वकील पुत्र मौ. शकूर निवासी मौहल्ला पठानपुरा, देवबंद, जिला सहारनपुर के घर के बाहर से उठाकर रेलवे लाइन पर रख दिया था और रिक्शा मालिक के जाग जाने पर और सामने से रेल गाड़ी आ जाने के कारण हम रिक्शे को लाइन पर छोड़कर मौके से भाग गये थे। उक्त दोनों दोषियों को मुजफ्फरनगर की माननीय अदालत में पेश कर जिला कारागार भेजा गया है।