गंगनहर में कूदकर सेवानिवृत्त सिपाही ने मौत को लगाया गले

थोड़ी ही दूर पर मौजूद पीआरवी 3222 पर तैनात सिपाहियों ने नहर में छलांग लगा रहे सेवानिवृत्त सिपाही को देख लिया।

Update: 2021-07-30 12:31 GMT

मुजफ्फरनगर। किन्ही कारणों से बुरी तरह से परेशान हुए सेवानिवृत्त सिपाही ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। आनन-फानन में पास में ही मौजूद पीआरवी कर्मियों ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई, लेकिन जिस समय तक सेवानिवृत्त सिपाही को बाहर निकाला गया उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।

शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव पीनना निवासी सेवानिवृत्त सिपाही ने बेलडा गांव के समीप से होकर बह रही गंगनहर पर पहुंचकर पानी में छलांग लगा दी। थोड़ी ही दूर पर मौजूद पीआरवी 3222 पर तैनात सिपाहियों ने नहर में छलांग लगा रहे सेवानिवृत्त सिपाही को देख लिया। इस नजारे को देखते ही पीआरवी कर्मी उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूद गए। भारी जद्दोजहद के बीच पीआरवी कर्मी पानी में कूदे सेवानिवृत्त सिपाही को नहर के भीतर से निकालकर बाहर लाएं। लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर भी उसका जीवन बचने की आस में मौत की पुष्टि के लिए सेवानिवृत्त सिपाही को जिला अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक सेवानिवृत्त सिपाही की पहचान कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव पीनना निवासी रमेश निर्वाल के रूप में हुई है। सेवानिवृत्त सिपाही रमेश निर्वाल ने आत्महत्या किन कारणों की वजह से की है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक रमेश के परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News