आफत में मिली राहत-3 जून से 15 जून तक बटेगा राशन

उक्त खाद्यान्न वितरण में राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा;

Update: 2021-06-01 08:57 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह जून, 2021 के प्रथम चक्र में 03 जून से 15 जून तक समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में 03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल यानि कुल 5 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति यूनिट का निःशुल्क वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा उचित दर दुकानों पर नियुक्त नोडलध्पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति नियमानुसार कराया जायेगा।

उक्त खाद्यान्न वितरण में राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दिनांक 13 जून से 15 जून, 2021 तक एवं आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि 15 जून, 2021 होगी। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सभी उ0द0वि0 अपनी-अपनी दुकानों पर अन्दर तथा बाहर उक्तानुसार निःशुल्क वितरण की सूचना का प्रदर्शन कम से कम 03 स्थानों पर पोस्टर-पम्पलेट आदि के माध्यम से करेंगे।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिये है कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन निःशुल्क गेहूँ, चावल का वितरण करते समय अपने मुँह पर माॅस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखें तथा कार्डधारको के ई-पाॅस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्ड धारको के हाथों को साबुन या सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्ड धारकांे को ई-पाॅस मशीन के माध्यम से राशन का वितरण नियमानुसार करें। वितरण के समय सभी उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर 5 से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए कम से कम दो गज की दूरी पर कार्ड धारको के बीच गोला या निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये।

इसी के साथ जिलाधिकारी ने सभी कार्ड धारको से भी अनुरोध किया है कि वह भी उक्त महाकारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपना राशन प्राप्त करते समय अपने मुँह पर माॅस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-9 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पाॅस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें।

Tags:    

Similar News