रविदास जयंती शोभायात्राः भिड़े दो पक्ष- पुलिस ने दौड़ाया

संत शिरोमणि रविदास जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा में गाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये।

Update: 2021-02-27 13:50 GMT

मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणि रविदास जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा में गाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों में बात अधिक बढ़ती इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को अलग कर दिया। पुलिस मौके पर न पहुंचती, तो मामला अधिक बढ़ सकता था।  


संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर आज नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर से होती हुई शोभायात्रा जब शहर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नम्बर 2 पर शनि मंदिर के पास पहुंची, तो डीजे पर तेज गाने चलने लगे। डीजे पर चल रहे गाने की धुन पर युवा नृत्य कर रहे थे। इसी बीच कुछ युवा डीजे पर गये और गाना बदलने को कहने लगे। इस पर नाच रहे युवा भी वहां पहुंच गये और वही गाना चलाने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि मामले की सूचना जैसे ही उन युवाओं के साथियों को लगी, तो वे भी मौके पर पहुंच गये और एक-दूसरे पर प्रहार करना शुरू कर दिया।

शोभायात्रा में मौजूद पुलिस कर्मियों को जब मामले की जानकारी मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग किया। उन्होंने दोनों ही पक्षों के युवाओं को वहां से भगा दिया। पुलिस की सक्रियता के चलते शोभायात्रा में बड़ी घटना होने से बच गई। यदि पुलिस समय पर न पहुंचती, तो कई लोग चोटिल हो सकते थे।

Tags:    

Similar News