अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे- मचा हड़कंप
नगर में स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की गई।
मुजफ्फरनगर। नगर में स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। कुछ सेंटर संचालक जानकारी पाकर नो-दो ग्यारह हो गये।
एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामार कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेशानुसार टीम का गठन किया गया था। इस टीम में उनके अलावा सीओ सिटी कुलदीप सिंह, एसीएमओ वीके सिंह व कई चिकित्सक शामिल रहे। उन्होंने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी हालत में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भू्रण लिंग परीक्षण नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लिंग परीक्षण पर सख्ती के साथ रोक लगाई गई और यह दंडनीय अपराध है। इसी के मद्देनजर आज टीम द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा गोयल इमेजिंग सेंटर, रतनसिंह हॉस्पिटल, रघुश्री सेंटर, आशीर्वाद अल्ट्रासाउंड सेंटर, जैन अल्ट्रासाउंड व रामा कृष्णा अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि छापामार कार्रवाई के दौरान कोई भी ऐसे सबूत नहीं मिले कि किसी भी सेंटर पर भ्रूण लिंग परीक्षण हो रहा है। अल्ट्रासाउंड सेंटरों के अभिलेखों की भी जांच-पड़ताल की गई, जो कि सही पाये गये। एसडीएम ने बताया कि यदि कहीं भी लिंग परीक्षण या फिर अन्य अनियमितता की जानकारी मिलेगी, तो ऐसे सेंटर को सीज करने की कार्रवाई की जायेगी और संचालक के विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग