Watch Video~अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा,मुकदमा किया कायम

जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने पीपलहेड़ा थाना तितावी में बगैर लाइसेंस के चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर पर पुलिस के साथ छापा मारा।;

Update: 2020-10-27 12:20 GMT

मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर के थाना तितावी के ग्राम पीपलहेड़ा में बिना लाइसेंस के एक मकान में संचालित हो रहे अवैध मेडिकल स्टोर को जिला औषधि विभाग ने मुजफ्फरनगर पुलिस की सहायता से छापामार कर सील कर दिया है।

दरअसल लंबे समय से थाना तितावी के ग्राम पीपलहेड़ा में एक मकान के अंदर अवैध मेडिकल स्टोर संचालित की जा रहा था।दवाइयां बिना डॉक्टर की सलाह और बिना पर्चे के दी जा रही थी।


Full View


आज मुजफ्फरनगर औषधि विभाग के जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने ग्राम पीपलहेड़ा थाना तितावी में बगैर लाइसेंस के संचालन करते हुए मेडिकल स्टोर पर पुलिस के साथ छापामारी कर  मौके पर दवाइयों की सूची बना कर पंचनामा तैयार कर अवैध मेडिकल स्टोर संचालक देवराज पुत्र ओमप्रकाश के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुकदमा कायम कराया ।

अवैध मेडिकल स्टोर से लगभग 50000 से अधिक की दवा की बरामद हुई।

Tags:    

Similar News