बुढ़ाना में सपा नेताओं का जनसंपर्क- योगी सरकार निशाने पर

मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा इलाके में सपा नेताओं में जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।;

Update: 2020-11-08 11:45 GMT

बुढाना। मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा इलाके में सपा नेताओं में जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

गौरतलब है कि सपा के स्टार प्रचारक नौमान मुर्तज़ा, मुज़फ्फरनगर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, वरिष्ठ सपा नेता सरताज राना व शौकत अंसारी ने रहे बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो गाँव कल्याणपुर, दभेडी, मंदवाडा, विज्ञाना, जौला, दुर्गनपुर में जनता के बीच में जाकर अखिलेश यादव के कार्यकाल की सरकार की उपलब्धियों को याद दिलाया और साथ ही वर्तमान में योगी सरकार की विकास एंव जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराया।


इस मौक़े पर गाँवो के प्रधान, ज़िम्मेदार लोगो के साथ साथ सपा नेता टीटू पाल रमन, उमर खान, सलमान त्यागी जमशेद प्रशांत मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News