विद्युत विभाग के दो दिवसीय कैंपों में होगा समस्याओं का समाधान

बिल संबंधी एवं अन्य समस्याओं के निदान के लिए विद्युत विभाग शुक्रवार व रविवार को दो दिवसीय कैंप लगा रहा है।;

Update: 2021-01-15 11:48 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं की बिल संबंधी एवं अन्य समस्याओं के निदान के लिए विद्युत विभाग शुक्रवार व रविवार को दो दिवसीय कैंप लगा रहा है।

विद्युत नगरीय वितरण मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि पावर कारपोरेशन की मंशा के अनुरूप विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु इस मण्डल के अधीन क्षेत्रों में 16 जनवरी शनिवार को विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम मुजफ्फरनगर के रूडकी रोड, ग्राम बझेडी एवं सहावली, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय मुजफ्फरनगर के पुरकाजी एवं मीरापुर उपकेन्द्रों तथा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय मुजफ्फरनगर के शामली रोड, मिमलाना रोड उपकेन्द्रों तथा ग्राम सिलाजुड्डी, ग्राम सुजडू के जहाॅगीर पट्टी में कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।


विद्युत नगरीय वितरण मण्डल अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि 17 जनवरी रविवार को विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम के ग्राम शाहबुद्दीनपुर एवं बागोवाली में, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय के बरला उपकेन्द्र एवं ग्राम मेहलकी तथा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय मुजफ्फरनगर के नुमाईश ग्राउण्ड, महावीर चैक उपकेंद्रों एवं शहर के मौहल्ला करीमनगर, अम्बा विहार एवं ग्राम बिलासपुर तथा कुकडी में कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कैम्पों में उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता कार्मिको के साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कैम्पों के दौरान उपभोक्ताओं के बिल रिवीजन, उनके मीटर व नवीन संयोजन की शिकायतों का निस्तारण एवं उपभोक्ताओं के बिल जमा कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में पहुॅचकर बिल ठीक कराने, मीटर व नये संयोजन की शिकायतों का निस्तारण कराये एवं अपने बकाया के बिल जमा कराते हुए कैम्पों का अधिक से अधिक लाभ उठाये।

Tags:    

Similar News