समाधान दिवस में एडीजी-मंसूरपुर व छपार में सुनी समस्याएं
शासन के निर्देश पर थाना स्तर पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में मंसूरपुर और छपार थाने पर पहुंचे।
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर थाना स्तर पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में मंसूरपुर और छपार थाने पर पहुंचे। एडीजी मेरठ जोन ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। मंसूरपुर थाने पर डीएम और एसएसपी भी पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान कराया।
शनिवार को जनपद के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग स्थित मंसूरपुर थाने पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में पहुंचकर एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी मंसूरपुर थाने पर समाधान दिवस में पहुंचे। थाने पर अपनी शिकायत लेकर आए ग्रामीणों की समस्याओं को जोन और जिले के आला अधिकारियों ने गंभीरता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतें सौंपकर उनका पारदर्शिता के साथ समुचित निदान कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में समाधान दिवस में आई शिकायतों का गंभीरता के साथ निस्तारण कराना शामिल है। इसलिए संबंधित अधिकारी सौंपी गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए उनका समाधान करके संबंधित को भी इससे अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीजी जोन ने मौके पर उपस्थित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा स्वतंत्रता दिवस के पर्व को शांति और सद्भाव के साथ संपन्न कराएं। पर्व के मद्देनजर पूरी तरह से चौकसी बरती जाए और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखते हुए उन्हें किसी भी खुराफात से रोका जाए। मंसूरपुर थाने के बाद एडीजी जोन मेरठ राजीव कुमार सब्बरवाल, जिला अधिकारी चंद्रभूषण और एसएसपी अभिषेक यादव के साथ दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित छपार थाने पहुंचे और समाधान दिवस में आये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों से उनके त्वरित निदान के निर्देश दिए। समाधान दिवस में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे लोगों ने अधिकारियों को अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर समस्याओं के निदान की मांग की है।