हिंसा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

खुदाई खिदमतगार व एक्शन एड द्वारा आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है।;

Update: 2020-12-19 13:02 GMT

मुजफ्फरनगर। खुदाई खिदमतगार व एक्शन एड द्वारा आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी को जागरूक होना होगा। इस दौरान विगत वर्ष हुई हिंसा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और सभी को शपथ दिलाई गई कि वे न तो हिंसा करेंगे और न ही किसी को हिंसा करने देंगे। 

जानकारी के अनुसार सदर ब्लाॅक के गांव खामपुर में अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर खुदाई खिदमतगार, एक्शन एड इंडिया द्वारा सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। एक्शन एड के जिला समन्वयक कमर इंतेखाब ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनायें अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में उनका सही तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत अल्पसंख्यकों के लिए हाईस्कूल से लेकर स्नाकोत्तर तक छात्रवृत्ति की सुविधा दी गई है। छात्र इसका लाभ स्वयं तो ले ही सकते हैं, इसके अलावा अन्य छात्रों को भी इसका लाभ दिला सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विकास योजना के अंतर्गत भी अल्पसंख्यकों के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए। योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वयं को जागरूक करना जरूरी है।

खुदाई खिदमतगार से जुड़े मौ. शाहवेज ने कहा कि सभी को जागरूक होना होगा, ताकि समाज स्वयं को मुख्यधारा से कटा हुआ महसूस न करे। इस दौरान विगत वर्ष उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा में मरने वाले लोगों के लिए कैंडल जलाकर प्रार्थना की गई। सभी युवाओं को शपथ दिलाई गई कि भविष्य में न तो हिंसा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। हिंसा से हमारा, समाज और देश का नुकसान होता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर लईक अहमद, नासिर खान, अब्दुस समद, खुशहाम कमर, इंतेजार, मोनिस, फैजान, फुरकान, काशिफ, शारिक, मुदस्सिर आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News