सुरक्षा को लेकर कोताही ना बरते पुलिसकर्मी-राधेश्याम

प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को पंचायत चुनाव और होली के त्यौहार के मददेनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

Update: 2021-03-13 07:13 GMT

मुजफ्फरनगर। तितावी थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव और होली के त्यौहार के मददेनजर अतिरिक्त सर्तकता बरतते हुए चेकिंग अभियान पर विशेष ध्यान दे और छोटी से छोटी घटना का भी संज्ञान लेकर उसका निपटरा कराये। कई बार छोटे विवाद ही बडे मामलों का कारण बन जाते है।

शनिवार को थाना तितावी प्रांगण में थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव के नेतृत्व में थाने के समस्त स्टाफ के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के लिए थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी चेकिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर बारीकी के साथ जांच करें।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही आगामी होली के त्यौहार पर भी सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी सर्तक रहे। उन्होंने तितावी थाना क्षेत्र के समस्त चैकी इंचार्ज को अपने-अपने चैकी क्षेत्रों में सुबह-शाम चेकिंग किए जाने के साथ रात में गश्त किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पंचायत प्रत्याशी शांति प्रिय तरीके से अपना चुनावी माहौल बनाए। किसी तरह का हुड़दंग व प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष द्वारा होली पर क्षेत्र में त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर गंभीरता के साथ चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वालों एवं सुरक्षा में सेंध लगाने वालों पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाये।



Tags:    

Similar News