पुलिस ने की कुख्यात बदमाश की करोडों की संपत्ति जब्त

भूपेंद्र बाफर के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए माफिया के मकान को कुर्क करते हुए करोडों की संपंत्ति जब्त की।;

Update: 2020-12-23 11:00 GMT

मुजफ्फरनगर। कुख्यात रोहित सांडू को पुलिस की कस्टडी से भगाने के मास्टर माइंड भूपेंद्र बाफर के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए जनपद मेरठ के मवाना रोड पर डिफेंस कालोनी में स्थित कुख्यात सरगना माफिया के मकान को कुर्क करते हुए करोडों की संपंत्ति जब्त की। 

Full View

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कुख्यात रोहित सांडू को दरोगा की हत्या कर पुलिस हिरासत से भगाने के मास्टर माईंड माफिया सरगना भूपेन्द्र बाफर की संपंत्ति कुर्क करने की संस्तुति करते हुए भेजे गये पत्र पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा मकान को कुर्क करने के आदेश जारी किये जाने के बाद बुधवार को मुजफ्फरनगर पुलिस ने बडी कार्यवाही करते माफिया सरगना भूपेन्द्र बाफर के मेरठ के मवाना रोड पर डिफेंस कालोनी स्थित लगभग ढाई करोड रूपयें की कीमत के मकान को जब्त कर लिया, जो भूपेन्द्र बाफर ने अपराधों व अन्य गैर कानूनी कार्यो से की गई अवैध कमाई से खरीदा था

गौरतलब है कि वर्ष 2019 की दो जुलाई को पेशी से लौटते समय जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी शातिर बदमाश रोहित सांडू को कार सवार बदमाशों ने पुलिस कस्टडी से जानसठ रोड पर पुलिसकर्मियों पर हमला कर छुड़ा लिया था। इस दौरान मिर्जापुर जनपद पुलिस का एक दारोगा शहीद हो गया था। पुलिस ने इस मामले में मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र के बाफर गांव निवासी भूपेंद्र बाफर को जेल भेजा था।


एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि रोहित सांडू को कस्टडी से फरार कराने में माफिया सरगना भूपेंद्र बाफर का दिमाग था। बाफर के खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत आसपास के जनपदों में कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने भूपेन्द्र बाफर के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज किया था। जांच कर रही रामराज पुलिस को पता चला कि मेरठ जिले की मवाना रोड स्थित डिफेंस कालोनी में भूपेंद्र बाफर का मकान है, जो उसकी सास के नाम है। उक्त मकान अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति से खरीदा गया है। मौजूदा समय में उक्त मकान की कीमत 1.18 करोड रुपये हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने डिफेंस कालोनी स्थित मकान को कुर्क करने की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को पत्र भेजा था। जिलाधिकारी ने भूपेंद्र बाफर के मकान को कुर्क करने का आदेश दिया है। जिस पर बुधवार को कार्यवाही करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने कुख्यात सरगना भूपेन्द्र बाफर के मकान को कुर्क कर लिया।

Tags:    

Similar News