पुलिस का शिकंजा-माफिया की 20 लाख की संपत्ति जब्त
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।
मुजफ्फरनगर। जिले से अपराध और अपराधियों का खात्मा करने के लिये बदमाशों के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही करने में लगी जनपद पुलिस ने हथियारों की नोक पर लूट, कांटेक्ट किलिंग जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले मुरसलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुये आरोपी की तकरीबन 20 लाख रुपए कीमत की चल अचल संपत्ति को सीज करने की कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।
रविवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जानसठ पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में अवैध हथियारों से लैस होकर लूट की वारदात को अंजाम देने और सुपारी लेकर हत्या करने जैसे अपराधों में माहिर मुरसलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का पुत्र मामूदीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गैंगस्टर में निरूद्ध कर दिया और लगभग 20 लाख रूपये कीमत की उसकी चल अचल संपत्ति सीज कर दी। प्रभारी निरीक्षक जानसठ ने बताया कि मुरसलीन उर्फ सोनू उर्फ सक्का वर्ष 2010 से संगठित गिरोह बनाकर लगातार संगीन वारदातों को अंजाम देता रहा है।
मुरसलीन के खिलाफ हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं में 39 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मुरसलीन द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रूपये है, उसे आज उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्ति में थाना जानसठ क्षेत्र में 126 वर्ग मीटर में बना मुरसलीन का आवासीय मकान शामिल है।