मास्क ना पहनने वालों के पुलिस ने काटे चालान
पुलिस ने बिना मास्क पहने सडकों पर कोरोना को बुलावा देते हुए चलने वाले लोगों की धरपकड़ कर उनके चालान काटे।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क पहने सडकों पर कोरोना को बुलावा देते हुए चलने वाले लोगों की धरपकड़ कर उनके चालान काटे।
शहर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने उप निरीक्षक विनोद राघव की अगुवाई में मंगलवार की देर शाम प्रकाश चौक पर चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क पहने कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देते हुए चलने वाले लोगों की धरपकड़ की।
पुलिस के चैकिंग अभियान से बिना मास्क लगाएं शहर की सडकों पर विचरण कर रहे लोगों में हडकंप मच गया। पुलिस से बचने के लिए लोगों ने दुकान की खोजबीन कर मास्क खरीदते हुए मुंह पर लगाएं। बिना मास्क लगाएं हत्थे चढे अनेक लोगों के चालान काटकर पुलिस ने उन्हें कोरोना की भयावहता का पाठ पढाया।