छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-अलीम

समाजवादी पार्टी और सपा छात्र सभा छात्र-छात्राओं के अधिकारों के संघर्ष के लिए कहीं भी पीछे नहीं हटेगी।

Update: 2021-07-31 08:39 GMT

मुजफ्फरनगर। सपा छात्र सभा की अगुवाई में बीएड द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में त्रुटिपूर्ण पेपर देने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे छात्र छात्राओं की अगुवाई करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष ने कहा है कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी पार्टी और सपा छात्र सभा छात्र-छात्राओं के अधिकारों के संघर्ष के लिए कहीं भी पीछे नहीं हटेगी।

शनिवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नगरध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान के साथ दीनदयाल कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया कि बीएड द्वितीय वर्ष के जौलाई 2021 को हुए 5067 सीवी टीसी के वार्षिक पेपर में 45 छात्रों को त्रुटि पूर्ण पेपर देकर सॉल्व करने के लिए दे दिया गया। जिसे छात्रों ने सॉल्व भी कर दिया लेकिन अब स्कूल प्रशासन छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रहा है ना तो उन्हें दूसरा पेपर देने के लिए कहा जा रहा है, ना ही उनके द्वारा सॉल्व किए गए पेपर को प्रशासन सही मान रहा है। सपा महानगर कमेटी और छात्र सभा के नगराध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान ने मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में अपर जिलाधिकारी से छात्रों की समस्या का त्वरित निदान की मांग करते हुए कहा, अन्यथा समाजवादी छात्र सभा और समाजवादी पार्टी छात्रों के साथ हो रहे इस गलत व्यवहार के लिए धरना प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेगी।

इस मौके पर नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, जनार्दन विश्वकर्मा, शशांक त्यागी, फ़राज़ अंसारी, मुकुल त्यागी, मुकेश वशिष्ठ और छात्रों में भावना, आयुषी धीमान, ऐश्वर्या, आदित्य गुप्ता, तृप्ति कौशिक, पूजा, शुभम वर्मा, आकांक्षा, प्रियंका, आंचल, पारुल, आकाश सहरावत मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News